केवल कागजो में चल रहा आंगनबाडी केन्द्र, SDM से की कार्यवाही की मांग
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के पार्षदो व नागरिको ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के वार्ड संख्या 9 के आंगनबाडी केन्द्र के केवल कागजी होने की शिकायत करते हुऐ आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। पार्षद गिर्राज कुशवाह के नेतृत्व में सौंपे गऐ ज्ञापन में शिकायत करते हुऐ बताया है कि इस केन्द्र की संचालिका की मनमानी व विभागीय अधिकारियो कर्मचारियो की मिलीभगत के चलते वार्ड संख्या 9 का आंगनबाडी केन्द्र केवल कागजो में ही सिमट कर रहे गया है। जबकि सरकार महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत लाखो रूप्या खर्च कर रही है। किन्तु मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते सरकारी राजस्व व योजनाओ को पलीता लगाया जा रहा है। इस केन्द्र पर नन्हे मुन्ने बच्चो व महिलाओ को लम्बे अर्से से यह केन्द्र नही खुलने से महिला एवं बाल विकास परियोजना का कोई भी लाभ नही मिल पा रहा है। इस ज्ञापन की प्रतियां विभागीय उच्चाधिकारियो को भी भेजकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन में इस बार्ड की आशा सहयोगनी की भी शिकायत करते हुऐ कार्यवाही की मांग की है।