औधौगिक क्षेत्र में चोरी करते युवक को रंगे हाथ पकडा पुलिस को सौंपा, तीन मोटर बरामद
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के रीको औधौगिक क्षेत्र में एक औधौगिक यूनिट में दो दिनो से लगातार हो रही चोरी की बारदात से परेशान औधौगिक संचालक व उसके कार्मिको ने बीति रात्रि को चैकसी बरतते हुऐ चोरी करने आऐ एक युवक को रंगे हाथ दबोच लिया और मौके पर पुलिस बुलाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पकडे गऐ आरोपी से चोरी की बारदातो को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी युवक ने चोरी की बारदातो में अपने साथ कस्बे के शिवकालोनी निवासी दो अन्य युवको के भी शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार वार्ड पार्षद धीरज चैधरी की ओर से इस मामले में पुलिस कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि पिछले चार दिनो से रीको औधौगिक क्षेत्र स्थित उसकी औधौगिक ईकाई में विगत दो दिन से रात्रि के समय लगातार चोरी की बारदात हो रही थी। चोरी में चार मोटर व एक बैल्डिंग मशीन एक स्टार्टर व एक बैटरी आदि सामान चोरी गऐ थे। बीति रात्रि को जब औधौगिक ईकाई के कार्यालय में बैठे थे तभी एक व्यक्ति दीवार कूदकर औधौगिक ईकाई में घुसा जिसका पता लगने पर उसे दबोच लिया। जिससे तीन चोरी की मोटर भी बरामद की है। जिनमें से एक मोटर उसने अपने साथी आरोपी की बहिन के घर छुपाकर रखी थी। पुलिस ने पकडे गऐ आरोपी मोइन खांन निवासी मदीना कालौनी बयाना को गिरफतार कर पूछताछ प्रारम्भ कर दी है। पुलिस को आरोपी से अन्य चोरी की बारदातो का खुलासा होने की संभावना है।