सड़क टूटने से एक दर्जन गांवों का खैरथल और पेहल से संपर्क कटा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) समीपवर्ती रानोठ गांव से पेहल व खैरथल जाने वाली सड़क रानोठ के पास में बरसाती पानी से कटाव करके पूरी तरह टूट गई है। बरसाती पानी से सड़क का कटाव हुआ है, वहां चार से पांच फुट के गड्ढे हो गए हैं। यह सड़क रानोठ, काली पहाड़ी, सीमालडी, टेहड़का, जालपीवास, श्रीकृष्ण नगर, मैनपुर आदि एक दर्जन गांवों को पेहल व खैरथल से जोड़ती है लेकिन अब कटाव होने से इन गांवों का संपर्क कट गया है। ग्रामीणों ने आठ दिन बाद भी सड़क को ठीक नहीं कराने पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही सड़क को सही नहीं कराया गया तो चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर राम खिलाड़ी, अनिल चौधरी, रामवीर जाट,चरण सिंह चौधरी, रामफल जाट, विक्की चौधरी, मनीष कुमार, रामेश्वर जाट,राजू चौधरी, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।