सांई हरिगिर महाराज के 53 वें वर्सी महोत्सव में संतों का लगा मेला
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) गुजरात राज्य के बड़ौदा वारसिया स्थित संत माता माया देवी दरबार में 6,7 व 8 अगस्त 2021 को सांई हरिगिर महाराज जी की 53 वीं वर्सी महोत्सव महंत सांई कमलेश वाधवानी की रहनुमाई में श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है। 6 अगस्त को सुबह 7.30 बजे आम भंडारा, 8 बजे धुनी साहिब का पाठ, 9.30 बजे भागवत गीता का पाठ, 10 बजे सांई शेरावाले के सानिध्य में गुरुग्रंथ अखंड पाठ साहिब, शाम 6 बजे महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासी का आगमन पश्चात 7 बजे स्वामी हंसराम उदासी के सत्संग प्रवचन हुए, 8 बजे संत ओमी राम साहेब,भाई जगदीश व दीपक भाई के सानिध्य में भजन संध्या, आरती,अरदास तथा 9 बजे भंडारा किया गया। शनिवार 7 अगस्त सुबह 7.30 आम भंडारा, 8 बजे धुनी साहिब, 9 बजे माता माया देवी दरबार मंडली द्वारा भजन संध्या, 10 बजे आरती अरदास हुई। शाम 7 बजे रायपुर के मास्टर मयूर अलवानी,सांई श्याम रोहिड़ा,सांई दीपक रोहिड़ा, सांई बलराम उदासी,सांई चरण दास द्वारा माता की चौकी का कार्यक्रम हुआ। 8 अगस्त को सुबह 7.30 बजे आम भंडारा, 8 बजे धुनी साहिब, 9 बजे सत्संग , 9.30 बजे श्रवण कुमार,भाई दीपक रोहिड़ा द्वारा सिंधियत मातृ शक्ति सेवा प्रवचन, 10 बजे सांई श्याम रोहिड़ा द्वारा भोग साहिब , 11 बजे स्वामी हरदास गिरी महाराज द्वारा समाधि साहेब पूजन अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद 12 बजे आम भंडारा का आयोजन कर समापन किया जाएगा।