करवा चौथ पर बाजारों में आई रौनक
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना 24 अक्टूबर। बाजारों में काफी समय से छाई सुस्ती रविवार को करवा चौथ के पर्व पर बाजारों में भीडभाड बढने के साथ आई रौनक से सुस्ती दूर होती देखी गई। इस दिन बाजारों में खरीददारों व महिलाओं की भीडभाड बढने से मायूस दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक देखी गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवाचौथ का पर्व महिलाओं के लिए खासतौर से सुहागन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। जिसका सुहागन महिलाऐं पूरे साल इंतजार करती है। इस दिन यह महिलाऐं पूरे दिन निर्जला व्रत कर अपने सुहाग व परिवार की रक्षा और सदा सुहागन बने रहने की कामनाऐं करते हुए पति की दीर्घायु का व्रत करती है। दोपहर बाद यह महिलाऐं 16 श्रृंगार कर सामूहिक रूप से चौथ माता की पूजा अर्चना करते हुए चौथ माता की कथा कहानीयों का वाचन व श्रवण करने के पश्चात रात्रि को आसमान में चंद्रमा के उदय होने का इंतजार करती है और चंद्रमा के दर्शन कर व जल का अर्क देकर ही अपने व्रत का समापन करते हुए भोजन ग्रहण करती है। इस त्यौहार की तैयारीयों को लेकर महिलाऐं काफी सक्रिय रहती है और बाजारों में साडीयों व श्रृंगार सामग्री सहित सुहान की निशानी चूडे व चूडीयों एवं चीनी से बने करवों की भी बिक्री बढ जाती है। हालांकि कई दुकानदारों ने बताया कि बाजारों में जैसी भीडभाड थी वैसी बिक्री नही हुई और बार से आदि बिक्री हुई है। जिसका कारण उन्होंने तेजी से बढती बेरोजगारी व महंगाई की मार भी बताया है।