बीसीएमओ ने वर्तमान ड़ेंगू बीमारी से बचने के दिए निर्देश
तखतगढ ( पाली,राजस्थान/ बरक़त खान) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गोविंद सिंह चुंडावत बीसीएमओ सुमेरपुर वह प्रभारी डां, रामधन बेरवा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉप गण एवं आशा सहयोगिनी वह कार्यकर्ता ने भाग लिया। बैठक में बीसीएमओ ने वर्तमान में डेंगू की बीमारी को लेकर सभी को निर्देश दिए हैं कि डोर टू डोर सर्वे किया जाए। बैठक में बीसीएमओ ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। बीसीएमओ ने बताया कि डेंगू की बीमारी को लेकर 6 टीमों नगर के वार्ड में जाकर सर्वे किया जा रहा है एवं उन्होंने बताया कि 6 टीमों गांव में सर्वे किया जा रहा है। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामधन बेरवा ने बताया कि अस्पताल में पहले से आप मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खांसी बुखार सर्दी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं।