पहलवानों की नगरी पुर में पहलवानों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता नगर परिषद
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) उपनगर पुर जहां एक तरफ पुर की पहचान पहलवानों की नगरी से जानी जाती है जहां जुडो वह कुश्ती के कहीं पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर पुर का नाम रोशन किया जहां पुर में कई व्यामशाला है तथा जूडो प्रशिक्षण केंद्र नगर परिषद द्वारा निर्मित स्टेडियम में बना हुआ है उस रोड पर सुबह वह शाम को कहीं बच्चे व युवा स्टेडियम ग्राउंड पर व्यायाम करने घूमने जाते हैं उस रोड का यह हाल है कि स्वस्थ मनुष्य भी रोड से निकल जाए तो बीमार होने के पूरे चांस रहते हैं जहां रोड पर ही कचरा स्टैंड बनाया गया है जो खुले में हैं तथा पास में नाला होने की वजह से उक्त कचरा व नाले के पानी से बहुत जोरदार सड़ांध वह बदबू आती है जिससे लोगों द्वारा सुबह-सुबह स्वच्छ हवा ग्रहण करने की बजाय अशुद्ध वह कीटाणु युक्त हवा ग्रहण करनी पड़ती है इसकी शिकायत पुर के लोग कई बार कर चुके हैं इस स्टैंड के पास ही एक विद्यालय भी हैं तथा पशु चिकित्सालय भी उसके पास ही स्थित है नगर परिषद के संबंधित उच्च अधिकारियों व सभापति महोदय से निवेदन है कि उक्त कचरा स्टैंड पर चार दिवारी निर्मित की जावे या फिर इस कचरा स्टैंड को कहीं अन्यत्र स्थापित किया जाए ताकि युवा पीढ़ी को वह बुजुर्ग लोगों को इस गंदगी से बीमार होने से बचाया जा सके उक्त स्टैंड के पास नाले में इतना कचरा इकट्ठा हो रहा है कि नाला जाम हो रखा है लेकिन कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं तथा उक्त स्थल पर इतने बबूल उगे हुए हैं जिससे गंदगी का आलम यह है कि नगर परिषद द्वारा गंदगी फैला ओ अभियान पर चार चांद लगा रहे हैं उक्त रोड वार्ड नंबर 4 में स्थित है अतः जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाकर उक्त स्टैंड पर चारदीवारी का निर्माण किया जावे ताकि कचरा खुले में नहीं रहे जिससे पुर के पहलवानों को वे युवाओं तथा बुजुर्गों को टहलते समय शुद्ध हवा मिल सके उक्त मांग सामाजिक तथा आरटीआई कार्यकर्ता रतनलाल आचार्य ने व्हाट्सएप द्वारा उक्त वीडियो व फोटो भेज कर संबंधित अधिकारियों से की है