रक्तदान करने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए बर्डोद मे जनजागरूकता अभियान शूरू
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अपनी मातृ भूूमि की आन बान और सान के लिए अपना घर परिवार सुख,चैन,सब कुछ त्याग कर भारत मां को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणोत्संर्ग करने वाले वीर शहीदो की श्रद्धांजली के लिए बर्डोद मे आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए आज से जनजागरूकता अभियान की शूरू आत की। रक्तदान शिविर आयोजन समिति के संयोजक कुलदीप चौधरी ने बताया कि 27 दिसंबर सोमवार को कस्बा स्थित सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल में आयोजित होने वाले माहरक्तदान शिविर में अधिक से अधिक युवा रक्तदान करने के लिए आगे आऐ को लिए समिति के युवाओ ने आज से जन जागरूकता अभियान की शूरूआत कर दी है। अभियान के तहत आज बर्डोद में युवाओ से डोर टू डोर व व्यापरियो से मिलकर रक्तदान करने की अपील करते हुऐ रक्तदान करने से होने वाले फायदो और पुण्य के बारे में बताया,साथ ही रक्तदान से सम्बंधित जानकारियो के पोस्टर भी वितरित किए। इस अवसर पर महिपाल चौधरी,राकेश जयपाल, वेदप्रकाश सैनी,गजेंद्र चौधरी, आरिफ, हुसैन, मुकेश सैनी, रघुवीर, गोपाल, घनश्याम सोनी,भूपेंद्र, गजेंद्र चौधरी, गोपीचंद शर्मा, विक्की चौधरी,नवीन सैनी, दीपक चौधरी, नितिन, टेकचंद, सतीश, राजेंद्र, कृष्ण, जलेसिंह सैनी, सोमबीर, इंदर सैनी सहित कई युवा उपस्थित रहे।