गांव खोहरा में छप्परपोश घरों में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक
बयाना/भरतपुर / राजीव झालानी
उपखंड के गांव खोहरा में सोमवार को एक जनें के छप्परपोश दो घरों में आग लग जाने से उनमें रखे कपडे बिस्तर अनाज आदि सामान सहित 18 हजार रूप्ए नगद जलकर खाक हो गए। इस हादसे से अग्निपीडित परिवार में शोक का माहौल है। अब उसके सामने सिर छुपाने को आशियाने व परिवार के पालन पोषण के लिए राशन तक की समस्या खडी हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी सुगरसिंह जाटव के छप्परपोश घर में सोमवार को सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में गैस लीकेज से आग भभक गई। जिसने देखते देखते उसके छप्परपोश आशियानें को भी जलाकर खाक कर दिया। आग पर ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से काबू पाया जा सका। नायब तहसीलदार मानवेन्द्र जयसवाल ने बताया कि मौके पर हलका पटवारी व गिरदावर को भेजकर आग के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कराई गई है। पीडित को राहत दिलाने के आवश्यक उपाए किए जाऐंगे।