गैरअनुमत दुकानें खुली मिली तो किया सीज
बयाना / भरतपुर / राजीव झालानी
बयाना कस्बे में लाॅकडाउन के चलते सोमवार को दो दुकानें खुली मिलने पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने उन्हें सीज करने की कार्रवाही की। इस दौरान तहसीलदार जीपी बंसल व पुलिस टीम सहित कस्बा पटवारी देवीसिंह आदि भी मौजूद रहे। तहसीलदार के अनुसार कस्बे के गांधीचैक मार्केट में चायनाश्ता की दो दुकानें खुली मिलने पर उन्हें सीज किया गया है तथा वहां लाॅकडाउन के नियमों के विपरीत खुले मिले फल सब्जी के स्टाॅलों को भी हटवाकर उनके संचालकों को कडी चेतावनी दी।उन्होंने बताया कि अब ऐसे लोगों के खिलाफ भी चालान व जुर्माने की कार्रवाही की जाएगी।