राजगढ़ उपखंड अधिकारी ने प्रशासन गांव के संग को लेकर सरपंचों को किया जागरूक
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) सरकार द्वारा गांधी जयंती से संपूर्ण राजस्थान में आयोजित होने वाले प्रशासन गांव के संग अभियान की जानकारी देने हेतु पंचायत समिति सभागार में सोमवार को राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने पंचायत समिति राजगढ़ के सभी सरपंचों की बैठक ली। बैठक में प्रशासन गांव के संग अभियान में मुख्यत तीन बिंदुओं पर गहन जानकारी दी। पहला बिंदु वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन भूमि में रहने वाले सभी लोगो को पट्टे देना, वन भूमि पर खेती करने वाले सभी लोगो को खातेदारी अधिकार प्रदान करना और वन भूमि में दर्ज रास्ते, शमशान घाट आदि के साथ साथ सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन आदि के अधिकार प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। दूसरा बिंदु के तहत आबादी बस चुकी सरकारी भूमि को आबादी दर्ज कर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करना, रिकॉर्ड में दर्ज आबादी भूमि की पैमाईश कर ग्राम पंचायत को बताना, आबादी भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा अनिवार्य रूप से बहुत कम शुल्क पर पट्टे प्रदान करना, प्रदान लिए पट्टे का रजिस्ट्रेशन तहसीलदार द्वारा किया जाना, सभी लोगो को हर हाल में पट्टे दिया जाना आदि के बारे में जानकारी दी गई। तीसरा बिंदु मौके पर चालू कदीमी रास्ते, शमशान घाट आदि को रिकॉर्ड में दर्ज करना, अतिक्रमण कर बंद किए रास्ते को खुलवाना आदि के बारे में पैमाईश कर प्रस्ताव तैयार कर रिकॉर्ड में दर्ज करना आदि के बारे में जानकारी दी गई। उपरोक्त तीनों कार्यों के लिए 8 सितंबर से 22 सितंबर तक सम्पूर्ण उपखंड में सभी राजस्व गांव में पैमाईश अभियान का कैलेंडर जारी किया जा चुका है। सभी सरपंचों से इस पैमाईश के समय मौके पर उपस्थित रहने और मौके पर चालू रास्तों और शमशान घाट की सूचना देकर सहयोग करने हेतु जागरूक किया गया। बैठक में राजगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी नेतराम मीणा सहित सभी सरपंच उपस्थित रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट