मंथन के दिव्यांग सितारों ने दिखाया कोलकाता में अपना हुनर, हर बच्चे में एक विलक्षण प्रतिभा होती है - यादव

Mar 10, 2021 - 21:54
 0
मंथन के दिव्यांग सितारों ने दिखाया कोलकाता में अपना हुनर, हर बच्चे में एक विलक्षण प्रतिभा होती है - यादव

बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) मंथन स्पेशल स्कूल में बुधवार को पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही दो व्हीलचेयर वितरित की गई।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संगीता यादव महिला एवं बाल विकास अधिकारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डांस दीवाने फेम मोनिका भारती एवं मुम्बई से विख्यात डांस कोरियोग्राफर किरण कुमार कोल्ही ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंथन सचिव डॉ0 सविता गोस्वामी ने बताया कि द टर्निंग पॉइंट कोलकाता एवं ईस्ट साइड इंस्टीट्यूट अमेरिका द्वारा एक विश्वस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता द मेगा मेन्टल हेल्थ टैलेंट हंट शो - ओपन द डोर में मंथन स्पेशल स्कूल के 12 बच्चों ने डांस, गायन, रेसिटेशन में हिस्सा लिया था। बच्चों द्वारा भेजी गई प्रस्तुतियों को जजेज द्वारा काफी सराहा गया। एवं सभी बच्चों मीनाक्षी, सुमित, इशिका, खुशबू, ज्योति, घनश्याम, नकुल, मलिका व जय को मैडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये गए व मोनिका, कनु एवं माधुरी को स्पेशल प्रस्तुति का अवार्ड भी दिया गया व भविष्य में होने वाले लाइव शोज़ के लिए आमंत्रित भी किया। मंथन का उद्देश्य इन बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से जोड़कर अन्तर्राज्जीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाना है। 
वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव ने कहा कि हर बच्चे में एक विलक्षण प्रतिभा होती है जरूरत है इसे परखने की। वहीं विशिष्ट अतिथि डांस इंडिया फेम मोनिका भारती ने कहा कि ये दिव्यांग उस हीरे की तरह हैं जिन्हें विशेष खयाल की जरूरत होती है तथा मुम्बई के जाने माने कोरियोग्राफर किरण कुमार कोल्ही ने मंथन के प्रयास की तारीफ की एवं अभिभावकों को इस प्रयास में सहयोग के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम में दो दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान द्वारा प्राप्त व्हीलचेयर भी दी गयी।  कार्यक्रम में डॉ0 पीयूष गोस्वामी, अमित कुमार यादव, वसंती यादव, विशेष शिक्षक सरिता यादव, प्रदीप यादव, ललिता प्रजापत व अभिभावक उपस्थित रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................