गुरला मे तीन दिवसीय प्रथम पाटोत्सव का शंखनाद, हनुमानजी के विशेष श्रृंगार के साथ विशाल भजन संध्या

ज्योतिष नगरी कारोही स्थित लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम पाटोत्सव आज से 11 मार्च गुरुवार तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

Mar 10, 2021 - 05:33
 0
गुरला मे तीन दिवसीय प्रथम पाटोत्सव का शंखनाद, हनुमानजी के विशेष श्रृंगार के साथ विशाल भजन संध्या

गुरलां (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली)  ख्यातनाम ज्योतिष नगरी कारोही कस्बे के बाहर से निकल रहे भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर उपतहसील कार्यालय कारोही के समीप हनुमान पहाड़ी की तलेटी में स्थित लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर की पिछले वर्ष 11 मार्च को 300 संतो और 3 हजार लोगों की मौजूदगी में 21 पंडितो द्वारा उच्चारित मंत्रोचारण के साथ ही विधिविधान के साथ प्रातः 11:15 बजे स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसको 11 मार्च महाशिवरात्रि गुरुवार के दिन 1 वर्ष पूर्ण हो जाएगा। कुछ इसी को लेकर यहां मन्दिर परिषर में तीन दिवसीय प्रथम पाटोत्सव को आज 9 मार्च से 11 मार्च गुरुवार तक "हनुमान महोत्सव" के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत मनाया जा रहा हैं । जिसको लेकर आज संत सानिध्य में पाटोत्सव कार्यक्रम का महंत बाबूगिरी ने शंख बजाकर मंत्रोचार के साथ शंखनाद किया।


भीलवाड़ा स्थित जिला मुख्य डाकघर के सामने बने संकट मोचन हनुमान मंदिर व कारोई स्थित लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय प्रथम पाटोत्सव आज  से गुरुवार तक बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं ।
महंत ने बताया कि इस तीन दिवसीय हनुमान महोत्सव कार्यक्रम को लेकर तीनों दिन अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान किए जाकर बड़े ही भक्तिभाव भरे माहौल में हनुमान जी महाराज का प्रथम पाटोत्सव को यादगार बनाया जा रहा हैं ।

विशाल भजन संध्या आज :-  महंत बाबूगिरी ने बताया कि तीन दिवशीय इस पाटोत्सव के पहले दिन आज रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें संगीत कलाकार नरेश प्रजापति, राजेश पारीक व राधेश्याम शर्मा अपने मुखारविंद से हनुमानजी महाराज के नाना प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे । 

उड़ते हनुमानजी होंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु :- महंत बाबूगिरी ने बताया की आज हनुमानजी का विशेष प्रिय मंगलवार का दिन भी हैं और प्रथम पाटोत्सव की शुरुआत का पहला दिन भी कुछ इन्ही क्षणों को यादगार बनाने के लिए भक्तजनो को उड़ते हनुमानजी को फिर से देखने का अवसर मिल सकेगा । इसको लेकर आज यहां सांवरिया हनुमान मन्दिर प्रांगण में दिल्ली से आई छेदीलाल एंड कंपनी द्वारा उड़ते हनुमानजी के साक्षात दर्शन दिए जाएंगे । जो एक यादगार और अविस्मरणीय पल होंगे ।

सुंदरकांड व 108 हनुमान चालीसा के पाठ कल:-  महंत बाबूगिरी ने बताया कि 10 मार्च बुुधवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ ही 108 हनुमान चालीसा के पाठ भी किए जाएंगे। इसके बाद तीसरे और अंतिम दिन 11 मार्च गुरुवार को महाशिवरात्रि के दिन हनुमानजी महाराज की महाआरती के साथ ही प्रथम पाटोत्सव को "हनुमान महोत्सव" के रूप में मनाया जाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा ।

सूरत से मंगवाए विभिन्न रंगबिरंगे फूलों से सजा गोटे वाले का दरबार:-
कारोई स्थित लेटे सांवरिया हनुमानजी महाराज के मन्दिर परिषर व हनुमानजी की प्रतिमा के चौतरफा सूरत से मंगवाए गए विशेष प्रजातियों के फूलों से आकर्षक व मनमोहक श्रृंगार भी किया गया हैं जो अपनी भीनी भीनी खुशबू से भक्तों का मन मौह रहे हैं । 

हनुमानजी को चढ़ाया गया 11 लाख का डायमंड चौला, भक्तों का मनमौहने लगी हनुमान प्रतिमा:-  भीलवाड़ा जिले की पहली और राजस्थान की एकमात्र एवं भारतवर्ष की दूसरी बड़ी दौसा के सिकंदरा कस्बे से बंसी पहाड़पुर के लाल पत्थर की एक ही शीला पर तरासी गई 28 फीट लंबी व 12 फीट चौड़ी और 64 टन वजनी विशालकाय लेटे सांवरिया हनुमान जी की विशाल प्रतिमा का प्रथम पाटोत्सव के अवसर पर आज मंगलवार को 11 लाख की लागत से सूरत के कुशल मीनाकारी कारीगरों द्वारा निर्मित स्पेशल डायमंड का चौला चढ़ाया जाकर मनमौहक श्रृंगार किया गया हैं । जिसके बाद हनुमान प्रतिमा अब भक्तों का मनमौह रही हैं । इतना ही नहीं सूरत के विशेष डायमंड के चौले में से यहां हनुमान प्रतिमा के इर्दगिर्द लगाई गई रंगबिरंगी विद्युत फोग लाइटों से निकलने वाली किरणों के कारण हनुमानजी की प्रतिमा में और अधिक चार चाँद लग चुके हैं जिससे उनके नयनाभिराम दर्शन देखते ही बन पड़ते हैं ।

फीता काट पानी की पाँच ट्रोली प्याऊ का किया शुभारंभ:-  महंत बाबूगिरी ने बताया की लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर कारोई पर  प्रथम पायोत्सव के दौरान आगन्तुक भक्तजनों को पीने के लिए शुद्ध शीतल पेयजल भी मिलेगा इसके लिए रेलवे स्टेशन पर चलने वाली पानी की ट्रॉलियों की भांति यहां भी पांच पानी की ट्रॉलियां लाई गई हैं । जिसका श्रवण सिंह बगड़ी प्रदेश महामंत्री भाजपा, एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य चावण्ड सिंह ने फीता काट शुभारंभ किया था। इस अवसर पर डॉक्टर देवेंद्र कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश काबरा, मनोज कुमार शुक्ला, कमलेश चौधरी एवं पंडित वासुदेव शर्मा सहित कारोई कस्बेवासी एवं भक्तजन भी मौजूद थे ।

इन्होंने की आमजन से अपील:-  कारोई स्थित लेटे सांवरिया हनुमानजी मंदिर प्रांगण में प्रथम पाटोत्सव को लेकर तीन दिवशीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैं। इसको लेकर कारोई के राधेश्याम मालीवाल एवं सरपंच भगवती लाल टेलर ने सोशल मीडिया पर सभी धर्मप्रेमीयों को पूर्णतः सावधानी बरतने की अपील की हैं । और कहा हैं कि पाटोत्सव कार्यक्रम में पधारने वाले सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह हैं कि स्वर्ण आभूषण, नगदी एवं किसी भी प्रकार की कीमती वस्तु वह अपने साथ ना लाएं । क्यों कि प्रभु के द्वार पर किसी भी दिखावे की आवश्यकता नहीं होती हैं । इनके द्वारा ये अपील इसलिए की गई हैं क्यों कि पिछले वर्ष जब सांवरिया हनुमानजी की स्थापना हुई थी तब बहुत से धर्मप्रेमियों को अपनी कीमती वस्तुओं से हाथ धोना पड़ा था । कारण की ऐसे कार्यक्रमों में जेब कतरे एवं असामाजिक तत्व भीड़ में आकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। इसलिए इस पाटोत्सव कार्यक्रम में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नही  हो इसको ध्यान में रखते हुए इन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की हैं जिसको गांव के हर व्यक्ति ने सराहा भी हैं ।

तीसरी आंख की जद में होंगे पाटोत्सव के समस्त कार्यक्रम :-  महंत बाबूगिरी ने बताया कि सांवरिया हनुमानजी के प्रथम पाटोत्सव कार्यक्रम में कोई खलल नही हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जगह उच्च गुणवत्ता वाले लाइव कैमरे भी लगाए गए हैं जो मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मन्दिर परिषर और समूचे पांडाल में अपनी चौकसी बनाये रखने का काम करेंगे । इसके साथ ही कारोई पुलिस थानाधिकारी मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में विशेष जाप्ते की टीमें जिसमें शिविल वर्दी में भी पुलिस के जवान मुस्तेद रहेंगे जो भी समूची व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहेंगे ।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................