अब आमजन राहत कार्यक्रम से मिलेगी पंचायत समिति रैणी क्षेत्र के आम लोगों को राहत
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी मे भी भारत सरकार के नीति आयोग से अनुबंधित अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संपूर्ण देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अवेयरनेस की मुहिम बड़े स्तर पर छेड़े हुए हैं इसी को ध्यान मे रखते हुए अवेयरनेस अगेंस्ट करप्शन के साथ राजस्थान के 4 जिला अलवर भरतपुर करौली एवं दोसा के ग्रामीण क्षेत्रों में ACFI द्वारा अपनी महत्वपूर्ण योजना एसीएफआई परिवार आमजन का आधार के तहत आमजन राहत कार्यक्रम के माध्यम से सभी जगह पंचायत स्तर पर एसीएफआई राहत केंद्रों का गठन किया जाएगा , इन केंद्रों के माध्यम से क्षेत्र के आमजन को अपनी संवेदनाएं सुनाने का स्वतंत्र अवसर मिल पाएगा साथ ही आमजन को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिकायत करने का गुप्त अवसर भी इन केंद्रों के माध्यम से मिल पाएगा एसएफआई के राज्य निदेशक एवं आमजन राहत कार्यक्रम के संयोजक रामकेश मीणा ने बताया की इसके अतिरिक्त इन केंद्रों के माध्यम से आमजन को अपने अधिकारों एवं सरकारी योजना की जानकारी के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की जानकारी प्रदान करने का कार्य भी किया जाएगा जिससे निश्चित रूप से रैणी क्षेत्र की जनता जागरूक होगी परिणाम स्वरूप प्रत्येक आमजन में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का साहस उत्पन्न होगा
ACFI के राज्य निदेशक रामकेश मीणा ने बताया की प्रारंभिक तौर पर एसीएफआई राहत केंद के संचालन की जिम्मेदारी के लिए पंचायत के मुखिया सरपंच के साथ विचार-विमर्श करके पंचायत में संचालित ई मित्र धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी जिसके लिए एसीएफआई परिवार द्वारा नियमानुसार उन्हें मानदेय प्रदान किया जाएगा