शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश व शोभा यात्रा निकाली
सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बे के मंदिर वाला बास सैनिकों की ढाणी में स्थित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश व शोभायात्रा निकाली गई। सरपंच प्रतिनिधि फूल चन्द सैनी ने बताया की कलश व शोभा यात्रा कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से धवज व कलश पूजन के साथ बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच विधिवत रवाना हुई। जो गांव के सीताराम जी चौथ माता चतुर्भुज नाथ जी थाईं वाले हनुमान जी मंदिर होते हुए। कार्यक्रम स्थल मंदिर वाला बाग शिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर शिव भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वही पीछे पीछे महिला श्रद्धालु अपने शीर पर मंगल कलश धारण कर भजन गाती हुई चल रही थी। कलश व शोभायात्रा का सभी मंदिरों में आरती के साथ स्वागत किया गया। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि सकट गांव निवासी राधेश्याम मास्टरजी द्वारा बनवाए गए शिव मंदिर की मूर्ति पिछले दिनों खंडित हो गई थी। जिसकी दुबारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पंडित योगेश मिश्रा द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न करवाया गया। इस मौके पर मंदिर पर हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर रोशन लाल सैनी महेश सैनी किलाण सहाय सैनी राजू सैनी पूरण सैनी दिनेश सैनी नहनु राम सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट