राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में विस्तार
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के राजकीय सैटेलाइट हास्पिल के प्रभारी डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल में पूर्व में महिला स्टाफ नर्स की अत्यंत कमी के कारण प्रसव कक्ष में 24×7 महिला स्टाफ नर्स को लगाना संभव नही था परन्तु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरथल का राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में क्रमोन्नत होने से स्टाफ की पोस्ट में बढ़ोतरी हुई है, उन बढ़ी हुई पोस्ट पर स्टाफ की नियुक्ति होने से वर्तमान में महिला स्टाफ नर्स की संख्या बढ़ने से प्रसव कक्ष में प्रसव हेतु 8 मार्च 2021,महिला दिवस से 24×7घण्टे प्रशिक्षित महिला स्टाफ नर्स की नियुक्ति कर दी गई है। इन्होने बताया कि अब सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में प्रसव हेतु 24×7 घण्टे प्रशिक्षित महिला स्टाफ नर्स उपस्थित मिलेंगी ।अब यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को पुरुष स्टाफ द्वारा प्रसव कराए जाने से होने वाली असहजता व असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा तथा महिला स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण सामान्य प्रसव हेतु गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को आस पास के स्वास्थ्य केंद्र, किशनगढ़ बास व अलवर भी नही जाना पड़ेगा