चंबल का पानी हरगांव के हर घर तक पहुंचे - विश्वेंद्र सिंह

Feb 7, 2021 - 23:26
 0
चंबल का पानी हरगांव के हर घर तक पहुंचे -  विश्वेंद्र सिंह
फोटो ड़ीग के गाँव कासोट मे  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बिधायक विश्वेंद्र सिंह

ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) चम्बल  पेयजल योजना के माध्यम से मीठा पानी लाकर मैंने अपना मीठा पानी लाने का वायदा पूरा कर दिया है। अब प्रत्येक गांव के अंतिम छोर तक हर व्यक्ति को पीने के लिए मीठा पानी मिले इसके लिए मैं प्रयासरत हूं।  गांव की मुख्य सड़क के निर्माण के साथ-साथ प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जावेगा। तथा विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी पर इसके लिए सभी गांव वासियों को भेदभाव भुलाकर विकास मिलकर काम करना होगा। यह बात रविवार को डीग उपखंड के गांव कासोट में शिव मंदिर सिहोरी पर  आयोजित भजन जिकड़ी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कही।
 उन्होंने कहा की मुझे लगभग हर गांव से शिकायत मिल रही है कि कुछ दबंग लोग कमजोर तबके के लोगों के घरों तक चंबल का पानी नहीं पहुंचने दे रहे हैं। साथ ही दबंग लोगों ने गांव के आम रास्तों और सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जे कर लिए हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने के मुकदमे विभाग द्वारा दर्ज कराए जाएंगे। पूर्व मंत्री ने भजन जिकड़ी जैसे सामाजिक  कार्यक्रमों को सामाजिक एकता और समरसता के लिए आवश्यक बताते हुए ग्रामीण अंचल में ऐसे आयोजनों की सराहना की। तथा मंदिर के विकास के लिए 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इस मौके पर ग्राम पंचायत कासोट के सरपंच मुन्ना सिंह और सरपंच प्रतिनिधी बिजेंद्र सिंह द्वारा गांव की सरदारी की ओर से विधायक विश्वेंद्र सिंह का साफा बांधकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंजू नोहबार, विजयपाल बाबा ,बाबू सेठ, विजेंद्र सूबेदार सुरेश, महंत नारायण दास ,गोपाल सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे।


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................