जागृति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति ने दी बालिका शिक्षा व महिला सशक्तिकरण की जानकारी
सकट (अलवर,राजस्थान) राजपुर बड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को जागृति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से तीसरी आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपुर बड़ा सरपंच अंजना शर्मा व नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तीसरी आमसभा में सीएलएफ मैनेजर लक्ष्मी शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की। महिलाओं के लिए कार्यक्रम में बालिका शिक्षा ,सरकारी योजना ,बैंक ऋण, आजीविका सर्वेधन व महिला सशक्तिकरण पर अतिथियों द्वारा जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल के माध्यम से पेश किए गए। जिसमें म्यूजिकल चेयर ,जलेबी आदि खेल खेले गए। कार्यक्रम में सचिव संगीता ने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को पंचायती राज में सीएलएफ की भूमिका के बारे में बताया और सभी कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का सुचारु रुप से संचालन किया गया। इस मौके पर राजीविका की जिला प्रबंधक शारदा शर्मा, विपुल, परियोजना प्रबंधक निखिल मंडोवरा ,बीओबी बैंक मैनेजर, महक राम मीणा, सूरेर ग्राम पंचायत की सरपंच राजकुमारी कंवर, सीएलएफ के सुबिमल ,चौखाराम चौधरी, सीएलएफ मैनेजर सुधा शर्मा व सीएलएफ की पूर्व अध्यक्ष गोमती महावर ने भाग लिया।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट