मनरेगा श्रमिकों को मास्क वितरण किये
सकट /अलवर / राजेन्द्र मीना
सकट 4 जून ग्राम पंचायत नाथलवाडा सहित गांव नारायणपुर मे शुक्रवार को मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के तहत मनरेगा श्रमिकों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जागृति राजीविका राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद , कलस्टर मैनेजर लक्ष्मीबाई शर्मा द्वारा मनरेगा मे कार्य करने वाले श्रमिकों को मास्क वितरण किए गए।
साथ ही मनरेगा श्रमिकों को कोरोनो टीकाकरण के लिये प्रेरित किया व दो गज दूरी मास्क है, जरूरी का संदेश दिया । और महिला श्रमिकों को राजिविका समूह में जोड़ने के बारे में जानकारी दी और समूह में जुड़ने के लाभ बताएं । इस मौके पर सरपंच मुकेश मंडावरी, मेंठ रामकरण यादव , रामकरण मीना , मनीष राजपुत उपस्थित रहे ।