उपखंड अधिकारी ने सरकारी दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण

Jan 14, 2023 - 08:32
 0
उपखंड अधिकारी ने सरकारी दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण

उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी कस्बे के सरकारी कार्यालयों का उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत ने औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार सरकारी कार्यालयों की काफी समय से शिकायतें आ रही थी। बताया जा रहा है कि सरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं मिलते हैं। शिकायतों को लेकर उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीबीओ कार्यालय में 16 कर्मचारियों में से 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनमें सीबीईओ आत्माराम वर्मा, ऐसीबीईओ रोहिताश कुमार, ऐसीबीईओ बृजलाल, आरपी मंजूला गोदारा, आरपी मुकेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता यशपाल सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक रुखसाना बानो, वाटर सेट में कनिष्ठ सहायक शुभम सैनी, पंचायत समिति कार्यालय में कनिष्ठ तकनीकी सहायक संजय कुमार शर्मा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक अनिल कुमार कड़वासरा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मनोज कुमार सुईवाल, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नरेंद्र कुमार जांगिड़, कनिष्ठ तकनीकी सहायक राजेश कुमार सोनी, लेखा सहायक मनीषा सैनी, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक सुमन बाला, सहायक कर्मचारी हरि सिंह मीणा, जलदाय विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार जांगिड़, वरिष्ठ सहायक महावीर प्रसाद, कनिष्ठ सहायक राजपाल सिंह, कनिष्ठ सहायक प्रवीण कुमार मीणा, सहायक कर्मचारी विजेंद्र सिंह, ओम सिंह शेखावत, नवरंग लाल सैनी, ब्लॉक सांख्यिकी विभाग में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुभाष चंद्र पालीवाल, एसआई राकेश कुमार गुर्जर, कनिष्ठ सहायक पूनम कुमारी, नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी हेमंत सैनी, कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार, फायरमैन चुका देवी, सहायक कर्मचारी महेंद्र सिंह राव, सहायक कर्मचारी विजय सिंह, कनिष्ठ तकनीकी सहायक निरमा कुमारी मीणा, लेखा सहायक दीपक कुमार, उपकोषाल्य में एटीओ जगदीश प्रसाद सहित कुल 36 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनको कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................