चोरी के आरोप में सात आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

Jan 14, 2023 - 08:15
 0
चोरी के आरोप में सात आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव


 उदयपुरवाटी पुलिस थाने में झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ गिरफ्तारी करते हुए अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार हिम्मत सिंह पुत्र सुमेर सिंह राजपूत ने 11 जनवरी 2023 को पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में लिखा है कि उदयपुरवाटी कस्बे के जमात स्थित निर्माणाधीन सरकारी कॉलेज में सेटरिंग में उपयोग की जाने वाली लोहे की 11 प्लेट गायब मिली। जिस पर उदयपुरवाटी पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर दबिश दी। जिनसे चुराई गई सेटरिंग की 11 प्लेटों सहित आरोपियों के संभावित स्थानों पर तलाशी की गई। इस दौरान चोरी के मामले में गाड़ी सहित सात आरोपियों व चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस के बताए अनुसार चोरी के इस आरोपियों के खिलाफ पुलिस की टीम में शामिल थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह, एएसआई सतवीर सिंह, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल मनजीत कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सहित पुलिस के जवानों ने कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में उदयपुरवाटी निवासी वार्ड नंबर 28 बणी मौहल्ला निवासी जयपाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद जाति बलाई उम्र 22 वर्ष, आरिफ पुत्र रमजान सिक्का उम्र 27 वर्ष जाति मुसलमान, सिकंदर बिस्ती पुत्र हसन बिस्ती उम्र 25 वर्ष जाति सिक्का, टोडी मुंडा वार्ड नंबर 10 निवासी राहुल उर्फ रायल मुगल पुत्र मुस्ताक मुगल उम्र 22 वर्ष जाति काजी मुसलमान, वार्ड नंबर 22 एसबीआई बैंक के सामने मीणों का मोहल्ला निवासी सुनील कुमार मीणा उर्फ कुकू पुत्र महावीर प्रसाद उम्र 20 वर्ष जाति मीणा, वार्ड नंबर 16 तेलियों का मोहल्ला निवासी राकेश पुत्र चिमनलाल उम्र 38 वर्ष जाति बलाई, चूरू रतनगढ़ वार्ड नंबर 44 मोहल्ला पंडितपुर निवासी अजरुदीन पुत्र रफीक उम्र 24 वर्ष जाति बिसायती मुसलमान सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन ईको गाड़ी नंबर आरजे 18 सीसी 41 95 को भी जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपीयों ने चोरी की वारदात को कबूल किया है। जो रात के वक्त सरकारी निर्माणाधीन भवन की दिन में रेकी करने के पश्चात सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में ओर भी कस्बे की कई चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................