पुलिस ने बयाना डांगक्षेत्र बीहडो की खाकछानी, डा. दम्पत्ति हत्याकाण्ड के हत्यारो का नही लगा सुराग
भरतपुर के डा0दम्पत्ति हत्याकाण्ड के हत्यारो को पकडने के लिऐ भरतपुर-धौलपुर की पुलिस ने बयाना डांगक्षेत्र बीहडो की खाकछानी, हत्यारो का नही लगा सुराग
बयाना /भरतपुर / राजीव झालानी
भरतपुर में दो दिन पूर्व दिन दहाडे डा0दम्पत्ति की गोली मारकर हत्या कर फरार हुऐ दो आरोपियो की तलाष में दो जिलो की पुलिस टीम ने सोमवार को बयाना के डांगक्षेत्र के जंगलो की छाक छानी है। मगर पुलिस को समाचार लिखे जाने तक सफलता नही मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गढीबाजना क्षेत्र के बीहडडांग के गांव जैसोरा, बैसोरा, लकुआ का अडडा,कांस की बाबरी के जंगलो में भरतपुर एसपी देवेन्द्र विष्नोई एवं धौलपुर एसपी केसरसिहं षेखावत और एडीषन एसपी वंदिता राणा, एडीएफ राजेन्द्र वर्मा व बयाना-भुसावर के सीओ सर्किल के पुलिस जाप्ता सहित पुलिस की क्यूराटी टीम ने दिन भर सर्चिंग की है।
पुलिस को सूचना मिली कि बाइक पर हत्यारो के कद काठी के तीन बाइक सवार उत्तर प्रदेष सीमा से बाइक पर डांगक्षेत्र में प्रवेष कर डांग के बीहडो की ओर आऐ है। जिस पर भरतपुर-धौलपुर जिले की पुलिस ने सोमवार को दिन भर हत्यारो की तलाष की। मगर देर सांय तक हत्यारो का सुराग नही लग सका है। इस कार्रवाही के दौरान बयाना सीओ अजयषर्मा, भुसावर सीओ, गढीबाजना पुलिस थाना अधिकारी रामचन्द्र मीणा एवं क्यूआरटी टीम सहित बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। गौरतलब है कि भरतपुर में दो दिन पूर्व दिन दहाडे श्रीराम अस्पताल के संचालक डा0सुदीप गुप्ता व उनकी पत्नी डा0सीमा गुप्ता की कार को बाइक आगे लगाकर दो बाइक सवार बदमाषो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। और मौके से फरार हो गऐ। पुलिस ने इन दोनो युवक की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अनुज गुर्जर व महेष गुर्जर के रूप कर ली है। मगर दोनो ही हत्यारे हत्या के बाद से फरार है जिनको दो दिन बाद भी पुलिस पकड नही पाई है। जिसको लेकर संयुक्त रूप से सोमवार को भरतपुर-धौलपुर पुलिस ने सर्चिन अभियान चलाकर डांग के जंगलो की खाक छानी है। हालांकि भरतपुर पुलिस ने इस मामले में दो जनो को भरतपुर से गिरफतार किया है जिनको पुलिस इस हत्याकाण्ड की योजना में लिप्त होना मान रही है।