महाराजा अग्रसैन प्राइवेट कोलज में राज्य सरकार के नियमो की उड़ रही है धज्जियां
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के खोड़की रोड पर महाराजा अग्रसेन टीटी कॉलेज प्रशासन शायद राज्य सरकार के आदेशों को भूल गया है कॉलेज प्रशासन के द्वारा खुले में राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है मामला यह है कि कॉलेज में B.Ed छात्र छात्राओं को बुलाया गया B.Ed के छात्र गौरव के द्वारा बताया गया कि उनको दो-तीन दिन पहले कॉलेज प्रशासन के द्वारा फोन किया गया कि आप कॉलेज में अपने यूनिवर्सिटी फॉर्म को जमा कराएं जिसको लेकर दिनांक 19 अप्रैल को कॉलेज में B.Ed छात्र- छात्राएं पहुंचे, जिसमे खुलेआम राज्य सरकार के आदेश के आदेशों की अवहेलना की गई राज्य सरकार के आदेश के बाद स्कूल कॉलेज को पूर्णता बंद रखने कब आदेश दिए गए है इसके बाद भी कॉलेज में छात्र-छात्राएं मोजूद रहे,उन्हें इसके अलावा उपस्तिथि को लेकर छात्र-छात्रों से अवैध वसूली भी की जा रही है ,उनका कहना है कि कोरोना महामारी में कॉलेज कुछ ही दिन खुला था जिसको लेकर हाजिरी कमी को लेकर हजारों रुपये वसूले जा रहे है ,जिसका छात्र-छात्राओं ने विरोध किया बाद में खबर मीडिया तक पहुंची तो कॉलेज प्रशासन चुप्पी लगकार बैठा रहा,
वहां मौजूद एक बाबू फॉर्म को जमा करके पैसे ले रहा था ,जिसकी कुछ छात्रों ने वीडियो भी बनाई है जो कि वायरल हो रही है। बाद में कुछ छात्र--छात्राएं एसडीएम सुरेन्द प्रसाद के पास गए और कॉलेज प्रशासन के द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है,जिसको लेकर एसडीएम ने जांच कर जल्द ही कार्यवाही का भरोसा दिया है