शिक्षक संगठनों की गिरदावरी के लिए बैठक आयोजित हुई सम्पन्न
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों की गिरदावरी के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशालय बीकानेर में बैठक संपन्न हुई। इसके लिए राज्य भर के शिक्षक संगठनो के मुखिया उपस्थित हुए। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन रेसटा के प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन धर्मेन्द्र कुमार धर्मी व जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह बासणा ने बताया कि संघ की ओर से बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर विश्नोई ने भाग लिया और संगठन की मान्यता, बैंक खाता, रोकड़ पंजिका, संघ द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट फ़ाइल पेश कर अपना पक्ष रखा। साथ संगठन ने अपनी और सरकार के समक्ष अपने सुझाव भी रखे जिनमे सभी संगठनों को मर्ज करते हुए शिक्षा विभाग का एक ही संघ बनाने, शाला दर्पण से वोटिंग करवाने, 10 रुपए सदस्यता शुल्क राज्य निधि में जमा कराने, सम्मेलनों का आयोजन सरकार की ओर से करवाने एवं सम्मेलनों में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य करने, संघ का खाता, कैशबुक व ऑडिट करवाने सहित कई सुझाव दिए गए। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने संगठनों की गिरदावरी के बारे में निदेशक को सुझाव देते हुए कहा कि संगठनों की गतिविधियों, आय-व्यय की पारदर्शिता एवं सदस्यता विवरण व मान्यता देने सम्बंधी गाइडलाइन जारी की जाए। इससे कागजी संगठनों पर भी प्रतिबंध लग सकेगा और शिक्षकों की समस्याओं का आसानी से समाधान भी हो सकेगा और संगठनों को विभागीय मान्यता मिलेगी। श्यामसुंदर विश्नोई ने कहा कि साल में दो बार शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर वार्ता कराने की भी बात भी रखी गई ताकि शिक्षकों को अधिकारियों के पास चक्कर नही लगाने पड़े।