सनातन धर्म के उत्थान के लिए सभी जातियो को एक मंच पर लाने की जरूरत
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) जब-जब धर्म की हानि होती है, तब तब वसुंधरा पर पुण्य आत्माओं ने अवतार लिया है । कलयुग में धर्म के प्रति पुनः आस्थाये बढ़ने लगी है। भारतीय संस्कृति में सनातन धर्म का विशेष महत्व है जिसे धर्म में सर्वोपरि मानते हैं। वर्तमान संतति आस्था के केंद्रों पर समय-समय पर नमन करने आती रहती हैं यह बात ड़ीग के जड़खोर जरखौर धाम में आयोजित कार्यक्रम में जड़खोर के महन्त लक्ष्मण दास महाराज ने कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यतेन्द्र गुलपाडिया,ठै। विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक यतेन्द्र पाण्डेय्, डिगेंद्र गुलपाडिया रहे। वक्ताओं ने वर्तमान परिपेक्ष में धर्म के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए समस्त जातियों को एक मंच पर लाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने सभी साधु संतों औऱ धर्म गुरुओं से नास्तिक को आस्तिक की ओर लाने एवं भारतीय संस्कृति के हो रहे क्षय को रोकने तथा अपने देश को विश्व गुरु वनने की ओर अग्रेषित करने के लिए कार्य करने का आह्वान किया । इस अवसर पर गुलाब चंद डॉ दिनेश शर्मा मथुरा, बीडी शर्मा , पंडित राधेश्याम शर्मा , घनश्याम शर्मा , शिक्षाविद पुष्पेंद्र गुलपाडिया आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।