बिजली ट्रांसफार्मर की चिंगारी से खेत की बाड़ में लगी आग
खेत के पास पहुंचने से पहले खराब हुई दमकल, बाद मे भीलवाड़ा से आई दूसरी दमकल
गुरलां (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) ग्राम पंचायत गुरलां के गाडरी खेड़ा में सोमवार सांम एक खेत में अचानक आग लग गई। जहां आग बुजाने आई दमकल के मौके पर पहुँचने से पहले ही खराब होने से समय पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तब दूसरी दमकल बुलाई गई और वो पहुँची तब तक काफी नुकसान हो चुका था ।
गाडरी खेड़ा निवासी घीसा, उदेराम व नारायण पिता कालु गाडरी के गाडरी खेड़ा से सोपुरा के रास्ते पर उसके खेत हैं जिसमें लगे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण शाम पांच बजे करीब आग लग गई ।
जिसकी सुचना भीलवाड़ा दमकल को दी गई। और कारोई पुलिस थाना को भी सूचित किया । हवा के कारण आग की लपटें तेजी से फैलती गई इधर दमकल के खेत के पास पहुँचने से पहले ही खराब हो जाने से आग बुजाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा फिर सूचना पर विभाग ने बाद मे भीलवाड़ा से दूसरी दमकल को रवाना किया । दमकल आई तब तक आग पूरे खेत की बाड़ को जलाकर नष्ट कर चुकी थी । वही खेत की मेड़ पर रखी सुखी जलाऊ लकड़ियां व बाड़ में खड़े पेड़ो मे भी आग लगने से सभी जलकर राख हो गए । इधर सुचना पर कारोई थाने से गुरलां बीट प्रभारी विकास सिंह भी मौके पर पहुँचे। आग बुजाने में सोपुरा निवासी राधेश्याम गुर्जर व टीम ने मिलकर भरपूर प्रयास किया ।