ईदुल फितर को लेकर बडी ईदगाह का निरीक्षण करते हुए रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी सरपरस्त मरहूम मौलाना निजामुद्दीन
बूंदी (राजस्थान/ शाहरुख अत्तारी) शहर की मीरा के बाग स्थित मुख्य बड़ी ईदगाह में मंगलवार को ईदुल फितर की नमाज की तैयारी को लेकर रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी सरपरस्त मरहूम मौलाना निजामुद्दीन शहर क़ाज़ी बूंदी के जानशीन (नवासे) मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी ने दौरा किया। और साफ़ सफाई का जायजा लिया,
इस मौके पर मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी ने कहा कि इस वक्त कोरोना वायरस वबा की शक्ल में पूरे मुल्क में तेजी के साथ फैल चुका है और यह जानलेवा वायरस ला तादात में इंसानों को अपनी लपेट में ले रहा है यह ऐसा कयामत खैज़ मंजर है जो हमने और आपने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा कही खानदानों ने अपनों को खो दिया है हमें भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है अब इसी बीच इस बार भी ईद की नमाज लॉकडाउन के दरमियान अदा की जाएगी ईदगाहों में और मस्जिदों में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही ईद उल फितर की नमाज अदा करेंगे बाकी तमाम लोग अपने अपने घरों पर नमाज अदा करेंगे, ईद उल फितर 13 या 14 मई को है चांद देखने के बाद ईद उल फितर का ऐलान रूयते-ऐ- हिलाल कमेटी करेगी ईद के मौके पर बड़ी ईदगाह मीरा के बाग में सुबह 9:00 बजे रूयते-ऐ-हिलाल कमेटी सरपरस्त मरहूम मौलाना निजामुद्दीन शहर क़ाज़ी बूंदी की वसीयत के मुताबिक मीरा के बाग बड़ी ईदगाह में जानशीन (नवासे) मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी साहब ईदुल फितर की नमाज अदा कराएंगें,
मरहूम मौलाना निजामुद्दीन साहब शहर क़ाज़ी बूंदी ने आज से दो साल पहले भी ईद की नमाज़ के मज़मे मे भी ऐलान किया था कि मेरी अब उम्र हो चुकी है और में कब इस दुनियां से चला जाऊं यह मालूम नहीं इस लिए मेरे बाद बड़ी ईदगाह में मेरे जानशीन (नवासे) मुफ्ती नदीम अख़्तर सका़फी साहब ईदेन की नमाज पढ़ाएंगे,