लॉकडाउन में नियमो का उल्लंघन करने पर नगर प्रशासन की कार्यवाही, 6 दुकाने सीज
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) कोरोना महामारी का विकराल रूप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कस्बे में जगह जगह आम लोगो को जागरुक किया गया। जिसको लेकर राज्य सरकार व जिलाधिकारियों के निर्देश अनुसार नगर कस्बे के नगर पालिका प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के आदेश के बाद पर अवेहलना करने पर कार्यवाही की गई नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा द्वारा बताया गया कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा मेन बाजार व अन्य जगहों पर उपस्थित नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों का जागृत किया गया वह नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जिसमें 4 सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान काटे गए जिनसे 900 रुपए की राशि वसूली गई।व डीग चुंगी, खोड़की मोड़, बस स्टेंड सहित अन्य जगहों पर 6 दुकानों को सीज किया गया। इस अवसर पर ब्रजमोहन शर्मा वरिष्ठ लिपिक, गोविंद शर्मा कनिष्ठ लिपिक, राजेश कुमार स्टोर प्रभारी, जसवीर सिंह फायरमैन, जितेंद्र सिंह फायरमैन, देवेंद्र सिंह सफाई निरीक्षक आदि कर्मचारी मौजूद रहे।