सख्त लॉकडाउन का आमजन पर नहीं दिखा असर, पुलिस ने दिखाई सख्ती
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) सम्पूर्ण प्रदेश में आज से शख्त लॉकडाउन लगाने के बाद भी आमजन में कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। बहरोड़ में लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है। राज्य सरकार की ओर से लगाये गये शख्त लॉकडाउन का सोमवार को बहरोड़ कस्बे में कोई असर दिखाई नहीं दिया। लोग पर्सनल गाड़ियों और बाईकों पर घूमते हुए नजर आये। हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सड़कों पर शख्ती बरती गई। बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला और एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने सड़कों पर आकर कमान सम्भाली और सड़कों पर आवागमन कर रहे लोगों से पूछताछ कर बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटे और वाहनों को सीज किया गया एवं सच में अतिआवश्यक कार्य से आवागमन कर रहे लोगों को गाईड लाईन की पालना करने के लिए कहा गया। वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए कस्बे के चारों तरफ जगह जगह बैरीकेट्स लगाये गये हैं। एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने कहा कि आज से शख्त लोकडाउन है और चपेट में आये लोगों पर शख्त कार्यवाही होगी। पुलिस केश भी हो सकता है, सीज भी किया सकता है। कर्मचारी अपनी आईडी के बिना बाहर ना निकले। कहा कि पुलिस प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है लेकिन आमजन को आत्म अनुशासन का परीचय देते हुए गाईड लाईन की पालना करनी चाहिए ताकि हम कोरोना माहामारी से बच सकें। बताया कि आज कस्बे में जितने भी फल, सब्जी वाले हैं इनको प्राथमिकता के साथ वैक्सीनेशन करवाया जायेगा। ट्रांसपोर्ट के नियमों की पालना में सीमायें भी सील की जायेंगी।