संक्रमण की रोकथाम के लिए जन प्रतिनिधियों ने कराया हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद सैक्टर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ रहे कोराना मरीज ए़ंव बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मंगलवार को सुबह ग्राम पंचायत बर्डोद के पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज, महिपाल सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर ए़ंव वर्तमान पंचायत के पंचगणो के सहयोग से कस्बा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव कराया गया। ग्राम पंचायत बर्डोद के पंच इशान सिंह, श्याम सिंह चौहान, अशोक जांगिड़, राधेश्याम, राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत के सभी वार्ड पंचों ने सरपंच पूजा निंभोरिया को बर्डोद सैक्टर क्षेत्र में बढ़ते कोराना संकट ए़ंव संक्रमण की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की थी। ए़ंव रोकथाम के लिए दवा छिड़काव करवाने की बात कही थी।
जिस पर उन्होंने बजट नहीं है। कहकर पल्ला झाड़ लिया। जिस पर हम पंचों एंव ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज, महिपाल सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर ए़ंव हम पंचों के सहयोग से दवा का छिड़काव कराया गया। उन्होंने बताया कि कोराना के इस संकट को रोकने के लिए हम प्रयासरत हैं। साथ ही आगे भी संक्रमण से बचाव के लिए दवा छिड़काव ए़ंव रोकथाम के लिए अन्य सेवा कार्य करेंगे। इस दौरान मनफूल सैनी, विक्रम यादव, संदीप कुमार, नवनीत ओला, पं रामकिशन, बब्ली शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।