ट्रक में लगी आग से मृतक बच्चों के परिजनों को सहायता राशि देने चौमा पंहुचे जिला कलेक्टर

मृतक के पिता ने सानिया हॉस्पिटल संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप

May 11, 2021 - 20:08
 0
ट्रक में लगी आग से मृतक बच्चों के परिजनों को सहायता राशि देने चौमा पंहुचे जिला कलेक्टर

अलावड़ा (रामगढ़,अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) चौमा गांव में 8 मई की शाम को ट्रक में अचानक अज्ञात कारणो से लगी आग से चार बच्चों की झुलसने से मौत हो गई थी। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने की कार्यवाही शुरू की ।
गोविंदगढ थाना क्षेत्र के बरौली गांव का अनवर दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने गांव जाते समय रास्ते में ससुराल चौमा गांव आ गया और ट्रक को रोड के समीप खड़ी कर पास में ही ससुराल चला गया इसी दौरान ससुराल पक्ष के चार बच्चे अमान शाहरुख-11, अजान-7, अजीम-8,  अमान-7 सभी खेलने के लिए ट्रक में चढ़ गए और अंदर से खिड़कियां बंद कर ली। थोड़ी देर में पड़ोस में रहने वाले युवक ने ट्रक के नीचे आग की लपटें देखी और शोर मचाया और देखा कि गाड़ी में बच्चे भी हैं खिड़की खोलने की कोशिश की जो नहीं खुली उसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग को बुझाया। और जलती आग में ही बच्चों को गाडी से बाहर निकाल  तुरंत उपचार के लिए अलवर हास्पिटल ले गए। वहा सही उपचार ना होने पर जयपुर ले जाते वक्त तीन बच्चों की मौत हो गई थी चौथे बच्चे की दूसरे दिन जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 
इसमें प्रशासन द्वारा शीघ्रता दिखाते हुए चारों बच्चों के परिजनों को ₹100000 की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत करवा ली गई। सहायता राशि के चैक देने के लिए जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, विधायक सोफिया जुबेर खां ,एडिशनल एसपी सरिता सिंह, एडीएम फर्स्ट रामचरण शर्मा और समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चौमा गांव में पहुंच परिजनों को विधायक सोफिया जुबेरऔर जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाडिया ने ₹100000 का चेक सौंपे।
इधर मृतक दो बच्चों के पिता असलम खां ने जिला कलेक्टर से सानिया हॉस्पिटल संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती गई बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं दिया गया। इनकी लापरवाही के कारण ही हमारे बच्चों की मौत हुई है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि लोग तो सानिया हॉस्पिटल वालों की तारीफ करते थे और मैंने भी इनकी डिमांड के अनुसार ही इस हॉस्पिटल को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है लेकिन अब आप कह रहे हो तो हॉस्पिटल की निगरानी के लिए किसी अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मृतक बच्चों के पिता की शिकायत पर विधायक साफिया जुबेर खान के द्वारा भी जिला कलेक्टर से हॉस्पिटल संचालक पर कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान एसडीएम कैलाश शर्मा, तहसीलदार घमण्डी लाल मीणा, विकास अधिकारी प्रेमराज मीना,  डीएसपी औमप्रकाश मीणा, थाना अधिकारी रामनिवास मीणा, कानूनगो रमनलाल, पटवारी शोभा,  नरेगा  सचिव मुलखराज, सरपंच रघुवीर सैनी मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................