कोरोना वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं, सभी युवा लगवाएं कोविड-19 टीका- वर्मा
कठुमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर कोरोना वैक्सीन को लेकर युवा लगवाने में संकोच एवं डर रहे हैं युवाओं को इस भय से दूर करने के लिए दिनेश लेखी पत्रकार ने मंगलवार को 11:30 बजे पहला टीका कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाँ हेमंत वर्मा की देखरेख मे लगाय टीका लगाने के बाद मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई इसलिए जनहित में मेरी आम जनता व युवाओं से अपील है यह टीका साधारण है इससे कोई नुकसान नहीं होता इसलिए अफवाहों पर ध्यान नहीं दें 18से 44 वर्ष के महिला एवं पुरुष कोविड-19 के केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं जिससे कौराना जैसी महामारी से बचा जा सके आप देख रहे हैं
मीडिया के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं अखबारों में कोराना दोबारा से बहुत ही स्पीड से आगे बढ़ रहा है और पूरे भारत देश राजस्थान एवं अलवर जिले को प्रभावित कर रहा है ऐसी स्थिति में मेरे प्रिय अलवर जिले वासियों से मेरी अपील है आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क लगाकर निकले क्योंकि पूर्ण लाँकडाउन चल रहा है और हाथों को बार-बार सेनैटाइज करे। 2 गज की दूरी बनाकर चलें घर पर भी साबुन से बार-बार हाथों को साफ करते रहें और घर पर रहे।