पानी की समस्या को लेकर पालिका प्रशासन की साधारण बैठक हुई आयोजित
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पानी की दिक्कत को लेकर पार्षदों ने बैठक बुलाई गई, बैठक में वर्तमान बोर्ड के कई पार्षद भी मौजूद नहीं थे सूचना के अभाव मैं कहीं पार्षद भी नहीं पहुंचे तो बैठक में पार्षद प्रतिनिधि एवं मैं उपस्थित रहे बैठक शुरू होते ही शहर की कई कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होने का मुद्दा छाया
इस बीच पार्षद पेयजल लाइन सप्लाई मामले में उलझ पड़े काफी देर तक कुछ पार्षदों के बीच तीखी नोक जोक शुरू हो गई पालिका अधिशासी अधिकारी ने आपस में उलझ रहे पार्षदों को बार-बार शांत करते रहे मगर पार्षद तो आप एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे पार्षदों ने एक दूसरे को तू तो मैंने बहुत देर तक हुई बैठक में मौजूद पार्षद एक दूसरे को देखते रहे आखिरकार पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने पार्षदों को शांत किया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी खड़े होकर भाषा को एक दूसरे को संभालने को कहा सक शांत होने को कहां बाद में पेयजल आपूर्ति से निपटाने के लिए पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने पार्षदों के साथ विशाल विश्रम के बाद तालाब के किनारे खोदे ओपन बैल शुरू करवाने की बात रखी जिस पर मौजूद पार्षदों ने सहमति जताई पालिका अध्यक्ष ने साफ किया कि वर्तमान पेयजल की व्यवस्था गड़बड़ा रही है।
जल समस्या देखते खुले हुए थे सप्लाई देने के साथ अन्य विकल्प के माध्यम शहर की पेयजल व्यवस्था सुधार बात कही जल संकट से निपटने के लिए पालिका अध्यक्ष ललित राकावत ने तालाब के किनारे खोदे कुऐ से पानी की सप्लाई शहर में करने के निर्देश बैठक में मौजूद जल कार्मिकों को हाथों- हाथ ही दे दिए। भीतर गलियों में फालतू बह रहे जल रोकने के लिए जल कार्मिकों को कड़ी दिशा निर्देश दिए अधिशासी अधिकारी का कहना है कि जो प्लॉट में रेवासी मकान नहीं है उसको कनेक्शन नहीं दिया जाए पानी का और मौका देखकर जानकारी पूरी तरह से ले