बरसाना मार्ग आरएसी चौकीकर्मियो पर वसूली व बंधक बनाने का लगा आरोप
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीना) कामां बरसाना मार्ग पर केपी ड्रैन के किनारे संचालित आरएसी पुलिस चौकी पर तैनात आरएसी कर्मियों पर शादी में जा रहे तीन बाईक सवार युवकों को रोक कर बंधक बनाने व अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए एक पीड़ित युवक ने कामां थाने में मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर पेश की है|
आरएसी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए थाने में पेश की गई तहरीर में पीड़ित इमरान पुत्र दीनू मेव निवासी जंघावली थाना शेरगढ़ यूपी ने बताया कि कि 11 जुलाई की शाम को वह अपने साथी सीकरी निवासी मुस्तकीम पुत्र महमूदा व हरियाणा के थाना पुन्हाना थाना के गांव जमालगढ़ निवासी मुनफैद पुत्र इब्राहिम के साथ बाइक पर सवार होकर कामा थाना के गांव बगीची में समसू पुत्र सौदान मेव की लड़की की शादी में जा रहे थे आरोप है कि रास्ते में आरएसी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हे कागजात मांगने के नाम पर रोककर मारपीट की और चौकी के समीप बने एक कोठरीनुमा कमरे में बंद कर दिया
पीडित ने तीनों युवको को छोड़ने के नाम पर परिजनों से एक लाख रूपये मंगवाने का भी आरोप लगाया गया है जिसके लिए वहॉ मौजूद एक व्यक्ति से बाइक सवार युवकों के परिजनों को फोन कर पंद्रह पन्द्रह हजार रूपये मंगवाए और कोठरी में बंद किए गए तीन बाईक सवारो मे से दो जनों को छोड़ दिया गया आरएसी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी तीसरे युवक मुस्तकीम को थाने ले गए |वहीं कामां थाना अधिकारी हरलाल मीणा का कहना है कि बाइक सवारों को बरसाना मार्ग स्थित आरएसी चौकी पर मारपीट करने, बंधक बनाने व रुपए मांगने के मामले की जांच कराई जा रही है जांच में दोषी पाए जाने वाले आरएसी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।