गुरूनानक देव जयन्ती पर हुऐ अनेक कार्यक्रम, आज भी होगें अनेक कार्यक्रम
भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी
बयाना (29 नवम्वर) सिक्ख पंथ के प्रथम गुरू गुरूनानक देव के 557 वें जयन्ती महोत्सव पर कस्बे के मुख्य गुरूद्वारे में सिंह सभा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय समारोह के तहत रविवार को दूसरे दिन भी अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुऐ। ज्ञानी दयालसिहं ने बताया कि इस अवसर पर शनिवार को निसान साहिब का चोला बदला गया व पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ श्रीगुरू ग्रन्थ साहिब का अखण्ड पाठ शुरू हुआ। जिसका समापन सोमवार को भोग व प्रसाद वितरण के साथ होगा। इस अवसर पर शबद कीर्तन का भी आयोजन किया जाऐगा। कोरोना गाडलाइन की पालना करते हुऐ इस बार अटूट लंगर के आयोजन के बजाय सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुऐ मिष्ठान वितरण किया जाऐगा। तीन दिवसीय समारोह के दौरान यहां के गुरूद्वारा परिसर की विशेष साज सजावट व रंगबिरंगी बिघुतीय रोशनी भी की गई है।