अवैध खनन पर पुलिस की कार्यवाही, मौके पर ही वाहनो को छोडकर भाग छूटे माफिया
भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी
बयाना (29 नवम्वर) बयाना पुलिस वृत के पुलिस थाना गढीबाजना की ओर से अवैध खनन व बजरी माफियाओ के खिलाफ रविवार को अल सुबह कार्यवाही कर लाल बजरी से भरी तीन ट्रेक्टर ट्रोलियो व अवैध खनन के पत्थर से भरी एक ट्रेक्टर ट्रोली को पकडा है। पुलिस थाना गढीबाजना प्रभारी महावीरसिहं ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डा0अमनदीप कपूर के निर्देश पर चलाये जा रहे अवैध खनन की रोकथाम के अभियान को लेकर बयाना पुलिस सीओ खींवसिहं राठौर व प्रक्षिशु आरपीएस अधिकारी मीना मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही कर चार ट्रेक्टर ट्रोलियो को पकडा है जिसमे तीन लाल अवैध बजरी से भरी है वहीं एक ट्रेक्टर ट्रोली पत्थर की पटिटयो से भरी हुई है। पुलिस की घेराबन्दी के चलते चारो ट्रेक्टर ट्रोलियो के चालक मौके से फरार हो गऐ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है। इस कार्यवाही से खनन व बजरी माफियाओ में खलवली मची है।