तीर्थराज विमल कुंड पर स्थित कावड़िया मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड स्थित मुरली मनोहर कावड़िया मंदिर पर आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आज समापन हो गया जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को पूर्णाहुति यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
मंदिर महंत प्रीतम दास बाबा ने बताया कि कांवडिया मंदिर प्रांगण में महंत सूरश्याम दास जी महाराज के सानिध्य में 2 फरवरी से 8 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसका आज समापन हो गया| मंगलवार को पूर्णाहुति यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया |
जिस में प्रसादी पाने के लिए कामां कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांवो के लोगों ने भडांरे में प्रसाद पाया यह भंडारा सुबह 11:00 बजे से शुरु होकर देर रात तक चलता रहा। । प्रीतम दास ने बताया कि कावड़िया मंदिर पर चले मद भागवत कथा सप्ताह में अरुण शास्त्री द्वारा सात दिवस तक लगातार भक्तों को भागवत कथा प्रसंगों का वर्णन सुनाया गया|