बरात की निकासी में आतिशबाजी के दौरान लगी भीषण आग, 12 दुकानें जलकर राख
गाजीपुर,उत्तरप्रदेश
गाजीपुर जिले के करंडा थाने के मेदनीपुर बाजार में बरात में आतिशबाजी और पटाखे चलाते समय एकाएक भीषण आग लग गई। जिससे बारह से अधिक दुकानें जल गई और कई दुकानदारों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचा अग्निशमन दस्ता सुबह तक आग बुझाने में जुटा रहा
आग में हजारों रुपये नगदी, सिक्के सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन से आर्थिक तंगी झेल रहे दुकानदार किसी तरह अनलॉक में संभले थे। इसी बीच सोमवार की रात आग ने ऐसी तबाही मचाई की सबकुछ तबाह हो गया। एक छोटी सी चिंगारी ने बाजार की दुकानों को अपनी चपेट में ऐसा लिया की देखते ही देखते भीषण आग लग गई। आग ने एक-एक कर दुकानों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया जब तक ग्रामीण, दुकानदार एवं अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।