बिना अनुमति कोविड-19 नियमों की खुल्लेआम उड़ाई जा रही धज्जियां , जिम्मेदार मौन ‌

Dec 3, 2020 - 15:05
 0
बिना अनुमति कोविड-19 नियमों की खुल्लेआम उड़ाई जा रही धज्जियां , जिम्मेदार मौन ‌

पाली,राजस्थान/ मुकेश कुमार गोपावास 
पाली । पंचायतीराज के आम चुनाव 2020 में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के लिए होने वाले चुनावों में मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षैत्र में  खुल्लेआम बीजेपी व कांग्रेस के उम्मीदवारों कि ओर से उड़ाई जा रही है नियमों कि धज्जियां , उम्मीदवार बिना अनुमति लिए वाहन रैली में अधिक वाहनों का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं । वहीं चुनाव प्रचार के दौरान कोविड गाइडलाइन कि भी नहीं हो रहे हैं  पालना ‌। उम्मीदवार व कार्यकर्ता खुल्लेआम उड़ा रहे कोविड गाइडलाइन कि धज्जियां । साथ ही 100 लोगों कि क्षमता से अधिक लोगों का हो रहा है जमावड़ा ।
पारिवारिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए 100 से अधिक लोगों पर रोक ।
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर के सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में पारिवारिक व धार्मिक कार्यक्रमों में 100 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं है । 100 से अधिक लोग होने पर  नियमानुसार आयोजकों पर होती है कार्रवाई , लेकिन चुनावी प्रचार के दौरान निकाली जाने वाली रैलियों व जनसभाओं में 100 से अधिक लोग इकट्ठे होने के बावजूद भी नहीं होती हैं कोई कार्रवाई । 
बिना मास्क लगाएं प्रचार करने वालों के विरुद्ध नहीं होती कार्यवाही ।
सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना वायरस कि रोकथाम हेतु एक गाइडलाइन जारी कर बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कार्यवाई कर चालन बनाते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बिना मास्क चुनावों में प्रचार कर रहे व उम्मीदवारो व कार्यकर्ताओं द्वारा जनसभाओं को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं, जिनके ऊपर नहीं हो रही है प्रशासन कि ओर से कोई कार्रवाई ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................