किशनगढ़ बास में महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर हुआ आयोजित
किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान/श्याम नूरनगर) किशनगढ़ बास में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर के निर्देषानुसार तालुका विधिक सेवा समिति किषनगढ़बास द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता षिविर किशनगढ़बास कस्बे के ग्राम सपेरा बस्ती में आयोजित किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति पीएलवी गुलाब शर्मा नें महिलाआंे को उनके अधिकारों के प्रति जागृत किया।
महिलाओं के योगदान, सम्मान और अधिकारों को दुनिया के सामने लाने और उन्हें खुद जागरूक करने के वास्ते हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत सन् 1909 से हुई थी। इसके बाद से हर साल मनाया जाता है। मनु स्मृति में स्पष्ट उल्लेख है कि जहां स्त्रियों का सम्मान होता है वहां देवता रमण करते हैं, वैसे तो नारी को विश्वभर में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है किंतु भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में देखें तो स्त्री का विशेष स्थान सदियों से रहा है।