नीमराणा में बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक मे अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी ने की शिरकत
नीमराणा (अलवर,राजस्थान/चरणसिंह) अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी ने सामुदायिक भवन नीमराणा में सोमवार को बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया।बैठक में अलवर उत्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें कार्यकारिणी से सम्बंधित विचार प्रकट किए। पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने विधायक बलजीत यादव के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार कर कहा कि विधायक मानसिक बीमारी से पीड़ित है। ऐसे लोगों को पागलखाने में भर्ती किया जाता है। मेरे ऊपर व्यक्तिगत आरोप अमर्यादित भाषा में गलत लगाए गए है।लेकिन हम तो सिर्फ मर्यादित भाषा जानते है।हम संत होकर राजनैतिक जीवन में समाजसेवा के लिए आए है ।हम गलत भाषा का प्रयोग नहीं करना जानते।अलवर बहरोड़ का विकास करने के लिए सांसद बना हु।फ़ाईव स्टार हम विचारों से व अच्छे संस्कारो से है।आप भी अच्छे कर्म कर फाइव स्टार बनकर दिखाए।विधायक बलजीत प्रदेश लेवल पर यमुना का पानी लाने के लिए आवाज उठाए।और प्रदेश सरकार दिल्ली जाकर पानी के विषय में बात करें।जो हमारे से सहायता बनेगी।उसके लिए हम तैयार है।यमुना के पानी का प्रोजेक्ट सीकर चुरू झुंझुनू के लिए है।हरियाणा सरकार से समझौते की बात भी हो गई है।लेकिन प्रदेश लेवल पर इस प्रोजेक्ट में अलवर बहरोड़ का नाम जुड़वाकर भी यमुना का पानी लाने के प्रयास करने चाहिए।हम अलवर में यमुना का पानी लाने के लिए प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।लेकिन कम से कम प्रदेश सरकार दिल्ली जाकर बात तो करें।प्रधानमंत्री मोदी का 2024 तक पूरे भारत में घर घर पीने का पानी लाने का लक्ष्य है।प्रदेश सरकार ढाई साल में इतनी देरी से आयुष्मान व किसान निधि योजना दो महीने पहले लेकर आई है।केंद्र सरकार की योजनाओं से विकास कार्य हो रहे है।प्रदेश सरकार विकास कार्यों में पिछड़ रही है।पीएम योजना से किसानों के खातों में सालाना छ हजार रुपए डाले जा रहे है।किसान हमारे भाई है।पिछले सत्तर साल का राज देखे।और अब का राज देखे।तो पता लगेगा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में है।ये तो विपक्षी पार्टीयों ने किसान आंदोलन बना रखा है।