पेयजल समस्या को लेकर रामगढ़ कस्बे की महिलाओं ने एसडीएम से की समाधान की मांग
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद) एक तरफ पूरे देश में आज महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है और उनकी उपलब्धियों को सराहा जा रहा है तो दूसरी तरफ कस्बा रामगढ़ की सैकड़ों महिलाएं पेयजल समस्या को लेकर दर-दर भटकती हुई आज एसडीएम कैलाश शर्मा से पेयजल समस्या समाधान की गुहार लेकर आई। कस्बा रामगढ़ के वार्ड नंबर 13 14 15 16 में पिछले 1 वर्ष से पेयजल की विकट समस्या छाई हुई है इस बारे में कस्बे की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अनेकों बार समस्या समाधान की मांग की और पिछले 1 माह पूर्व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को अपने मोहल्लों में बुला समस्या से अवगत करा समस्या समाधान की मांग की ।
पेयजल समस्या को लेकर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने प्रशासन और विभाग से कस्बे की पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि यदि एक पखवाड़े में पेयजल समस्या समाधान नहीं किया गया तो 4 मार्च को एसडीएम कार्यालय के बाहर ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाने पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा 4 मार्च को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने आए और धरना प्रदर्शन करने लगे लेकिन एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा पूर्व विधायक को जिले में लगी धारा 144 के बारे में अवगत कराते हुए धरना प्रदर्शन नहीं करने दिया और साथ ही आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कस्बे की पेयजल समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
आज तक भी समस्या समाधान नहीं होने से आक्रोशित कस्बे के वार्ड नंबर 13 14 15 16 की महिलाएं आज महिला दिवस पर पहले जलदाय विभाग में गई लेकिन वहां किसी अधिकारी के नहीं मिलने पर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे एसडीएम कैलाश शर्मा को पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए समस्या समाधान की मांग करने लगी। इस पर एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दे वापिस भेज दिया गया। एसडीएम कार्यालय से बाहर निकलने के पश्चात सभी महिलाएं ग्राम पंचायत सरपंच शकुंतला सैनी से मिली और समस्या समाधान की मांग करने लगी इस पर सरपंच पति बलिराम सैनी द्वारा जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को दूरभाष पर समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र समस्या समाधान की मांग की।