आदिबद्री पर्वत पर हो रहे खनन के खिलाफ 6 जनवरी से प्रारम्भ को रहे आन्दोलन को लेकर महापंचायत हई आयोजित
ड़ीग (भरतपुर/राजस्थान) कृष्ण लीला स्थली आदिबद्री क्षेत्र में रहे विनाशकारी खनन के बिरोध में रविवार को गाँव पसोपा में आदिबद्री के महंत शिवराम दास की अध्यक्षता में एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत पसोपा के अंतर्गत आने वाले 5 गावों के बाशिंदों ने भाग लिया ।
महापंचायत का आयोजन ब्रज के धार्मिक पर्वत आदिबद्री व कंकाचल में हो रहे विनाशकारी खनन को अविलंब बंद करने ले लिए आयोजित कि गयी थी जिसमें दिनांक 16 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले आन्दोलन के रुपरेखा पर चर्चा की गयी एवं इस मुद्दे को लेकर पसोपा पंचायत के जुड़े सभी गावों में जनसंपर्क भी किया गया ।
महापंचायत में जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार को कई बार प्रार्थना करने पर भी ब्रज के परम धार्मिक पर्वत आदिबद्री व कन्कांचल पर हो रहे खनन को अभी तक नहीं रोका गया है, अपितु जन भावनाओं की अनदेखी कर खननकर्ताओं को सहयोग करते हुए वृहद् स्तर पर अनियंत्रित खनन कार्य व वन भूमि पर असवैधानिक अतिक्रमण को अंजाम दिया जा रहा है । मानमंदिर के अध्यक्ष राधाकांत शाष्त्री ने कहा कि अनेकों बार प्रशासन व राज्य सरकार को उक्त पर्वतों पर हो रहे भीषण खनन एवं उससे ब्रज के पर्यावरण एवं भौगोलिक स्वरुप पर हो रही अपरिवर्तनीय क्षति, एवं करोड़ों की संख्या में कृष्णभक्तों की भावना के साथ हो रहे कुठाराघात के बारे में मिडिया, प्रार्थनापत्र, प्रदर्शन द्वारा अवगत कराया जा चुका है लेकिन केवल झूठे आश्वासन के अलावा अभीतक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है । पूर्व विधायक गोपी गुर्जर के कहा कि सरकारी अधिकारी, राजनेतिक नेता व खनन में व्यापारियों के सांठगाँठ व निजी स्वार्थ पूर्ति के चलते न केवल सरकार की छवि पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ रहा अपितु स्थानियों लोगों व साधू संतों एवं विश्व के ब्रजप्रेमियों में प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ खासा असंतोष व्याप्त हो रहा है । ग्राम पसोपा, उदयपुरी, अलीपुर, काहरिका, खानपुर के ग्रामवासियों के अलावा बाहरी तादात में मुस्लिम समुदाय के ग्रामवासियों ने भी इस महापंचायत में भाग लिया एवं सभी ने एक साथ संकल्प लिया कि अगर 16 जनवरी तक जनभावना, स्थानीय लोगों के जन जीवन व पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आदिबद्री व कंकाचल पर्वत हो रहे खनन कार्य को बंद नहीं किया गया तो विवश हो कर स्थानीय ग्रामवासियों, साधू संतों व देश देश भर कर कृष्ण भक्तों को एक विशाल एवं निर्णायक जन आन्दोलन करने कर लिए विवश होना पड़ेगा । पसोपा के सरपंच ने आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि ब्रज क्षेत्र के सब ग्रामवासी एकजुट हो आदिबद्री पर हो रहे खनन के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए आवाज बुलंद करें व समूचे आदिबद्री पर्वत के संरक्षण, स्थानीय जनमानस के जीवन, पर्यावरण व जीव-जंतुओं एवं विश्वभर के कृष्णभक्तों की भावनाओं की रक्षा के लिए इस क्षेत्र को पूर्ण रूप से खनन मुक्त करने के विशाल आन्दोलन के लिए तैयार रहें उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने सर्वसम्मिति से आदिबद्री को खनन मुक्त करवाने का संकल्प लिया।
पदम जैन की रिपोर्ट