मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के तहत प्रमाण–पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) संगम विश्वविद्यालय और पेसिफिक विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग कार्यक्रम के तहत रूरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस के द्वारा 45 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न होने के विशेष उपलक्ष्य पर कृषि विभाग के 8 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डीन डॉ. हेमराज मीणा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत विधि विधान से किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने की तथा मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव मेहता रजिस्ट्रार ऑफ संगम विश्वविद्यालय ने की । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि," कृषि के क्षेत्र में निरंतर रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं ,अतः विद्यार्थियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।" प्रोफेसर राजीव मेहता ने भी कृषी पर जोर देते हुए भविष्य की आधारशिला रखने के गुर बताएं, कृषि विभाग के डीन प्रोफेसर एस.पी टेलर और डॉ.मीना ने प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके मंगलमय भविष्य की शुभकामना प्रदान करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति करने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर रावे इंचार्ज अजय कुमार जायसवाल ,धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य कृषि विभाग के व्याख्याता गण उपस्थित थे तथा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुणाल ओझा भी उपस्थित थे ।