सड़कों के शिलान्यास के बाद अलवर सांसद ने की जनसुनवाई सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीणा) सांसद बालक नाथ व राजगढ-लक्षमणगढ विधायक जौहरी लाल मीना ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रैणी क्षेत्र में सड़कों का शिलान्यास किया और जगह जगह पर जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये ! अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी क्षेत्र 1143 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रैणी से झाकडा जाने वाली सड़क का शिलान्यास रैणी उपखण्ड कार्यालय के समीप नसीया जी चौराहे पर सांसद बालक नाथ व राजगढ-लक्षमणगढ विधायक जौहरी लाल मीना ने शिलान्यास किया
इसके बाद इसी क्रम में रैणी से करणपुरा, रैणी से भजेडा तथा डेरा से सालोली तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया है इन सभी कार्यक्रमो में सांसद बालक नाथ व राजगढ-लक्षमणगढ विधायक जौहरी लाल साथ साथ ही रहे तथा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने अपने नेताओं के साथ ही एक ही ग्रुप में दिखाई दिए! फिर इसके बाद लगभग दोपहर को रैणी कृष्णा मैरिज होम में एक साथ सभी ने खाना भी खाया इन सभी कार्यक्रमो में राजगढ नगरपालिका अध्यक्ष व क्षेत्र के सभी सरपंच गण , पार्षद, डायरेक्टर, पूरा रैणी प्रशासन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इस दौरान सरपंच रामपुरा , सरपंच रैणी सहित सभी ने रैणी में कोलेज खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया गया और रामपुरा सरपंच राजेश मीना ने अपनी पंचायत क्षेत्र में खारा पानी होने के कारण रामपुरा पंचायत के सभी गावों को जल जीवन मिशन योजना के तहत शामिल करने के लिए ज्ञापन दिया गया