लोक परिवहन बस व अन्य वाहन शुरू होने से मिलने लगी राहत, टैक्स माफी की मांग
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) कोरोना महामारी में हुऐ लाॅकडाउन के कारण काफी समय से बन्द पडी लोक परिवहन सेवा की बसे व अन्य निजी यात्री वाहन अब फिर से चलना शुरू हो जाने से लोक परिवहन बस व निजी मोटर वाहन आॅपरेटरो में खुशी का माहौल है। वहीं यात्रियो को भी यातायात सुविधा मिलने लगी है। हालांकि अभी पर्याप्त यात्री भार उपलब्ध न होने व डीजल के रोज रोज बढते भाव और इन वाहनो पर लगने वाले मासिक टेक्स व लौन की किश्तो ़के बढते कर्जे को लेकर यह मोटर आॅपरेटर काफी चिन्तित और परेशान है। लोक परिवहन बस सेवा आॅपरेटर राहुल ठेकेदार,रामभरोसी आदि ने बताया कि कोरोना व मंहगाई की मार और लाॅकडाउन से जुझ रहे। बस आॅपरेटरो व अन्य मोटर वाहन संचालको को राहत देने के लिऐ सरकार को उनके दो दो माह के टेक्स माफ करने व उन्हे रिहायती दरो पर डीजल उपलब्ध कराने तथा कर्जे की किश्तो में छूट दिलाये जाने पर भी विचार करने की आवश्यकता है। इससे यात्रियो को भी लाभ होगा। उन्होने बताया कि अभी यात्री कम निकलने से बसे यात्रियो के अभाव में खाली चल रही है जिससे उनका रोजाना का खर्चा निकलना भी मुश्किल हो रहा है। और उन्हे घाटे का सामना करना पड रहा है।
- रिपोर्ट:- राजीव झालानी