फिट इंडिया फ्रीडम रन का हुआ आयोजन, दिया फिट रहने का संदेश
गोविंदगढ़ / अमित खेड़ापति
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र अलवर के द्वारा गोविंदगढ़ कस्बे के निकटवर्ती नसवारी ग्राम पंचायत में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया l ब्लॉक रास्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनिल कुमार ने जानकारी दी कि आम जन को फिटनेस का मंत्र देने के उद्देश्य से इस 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में युवाओं को फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़ के मंत्र से प्रत्येक परिवार को अवगत कराने की चर्चा की गई ,समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच अनवर अजान थे l अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद अध्यापक ने की l विशिष्ट अतिथि कासम, नाहिद, जमालु आदि फिट इंडिया फ्रीडम रन में प्रथम स्थान पर हरजीत सिंह, द्वितीय स्थान पर शाहिद खान व तृतीय स्थान पर वसीम अकरम रहे l श्री रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से देश के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करते हुए आजादी के संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों व महापुरुषों के विचारों से अवगत करवाना है l विजेताओं को सरपंच अनवर अजान की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l
केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनिल कुमार ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया l फिट इंडिया फ्रीडम रन में 75 युवाओं ने हिस्सा लिया l इस दौरान कासम खान , कंचन, जमील खान , सोनू , अमजद, सोहन लाल आदि युवा मौजूद थे l