मतदाता जन जागरूकता मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने एवं 18 वर्ष पूरे कर चुके नागरिकों को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने तथा मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु, आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर से एक जन जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ओम प्रभा ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया।
प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार मैराथन दौड़ में स्थानीय विद्यालय के लगभग एक सौ स्काउट, गाइड एवं खिलाड़ी छात्रों ने स्काउट प्रभारी प्रेम शंकर जोशी एवं व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील खोईवाल के नेतृत्व में सिर पर मतदाता जागरूकता के नारे लिखी केप लगाकर लगाकर बैनर तक्तियों के साथ सुभाष नगर बड़ी पुलिया से छोटी पुलिया व जीण माता मंदिर से सामुदायिक चिकित्सालय होते हुए मैराथन दौड़ दौड़ते हुए लोगों को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गाइड कैप्टन संगीता व्यास ,सीनियर स्काउट पवन बावरी ,सूरज धोबी सहित स्काउट गाइड रोवर रेंजर जोरदार नारे लगाते हुए चल रहे थे