मजदुरो के भोजन में निकला काकरोच, मजदूरों ने कम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ की नारेबाजी
मजदूरों ने कम्पनी प्रबन्धन पर लगाया भेदभाव का आरोप, कम्पनी प्रबन्धन ने मिडिया कर्मियों को रोका, कम्पनी परिसर में सभी लोगो के लिए एक ही कैंटीन संचालित करने की मांग। ग्राम कारोडा की परिनोर्ड रिकार्ड प्रा. लि. कम्पनी का मामला।
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर ग्राम कारोडा के समीप स्थित परिनार्ड रिकार्ड प्रा.लि. (शराब कम्पनी) मे कार्यरत मजदूरों के लिए बनने वाले भोजन में दोपहर को काकरोच निकल जाने के कारण मौके पर मौजूद सैकड़ों मजदूरों ने कम्पनी प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही खाने की गुणवत्ता में सुधार करने और एक ही कैंटीन संचालित करने की मांग को लेकर कम्पनी गेट के अंदर कार्य को छोड़कर शांति पूर्ण धरने पर बैठे।
कम्पनी में कार्यरत मजदूर राजेंद्र, सरजीत, रामसिंह, पवन, संदीप,अजय, हिम्मत, गोविंद, प्रकाश, दाताराम, सुरेन्द्र, विक्रम, बलजीत, फुलसिंह सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि खाने में काकरोच निकलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी अनेक बार हम मजदुरो के खाने में कीडे निकल चुके हैं। जिसकी हम लोगों ने कम्पनी के उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। और आज फिर खाने में काकरोच निकल गया। जबकि कम्पनी के स्टाफ वाले लोगों और कम्पनी वाले लोगों के लिए खाने की अलग अलग सुविधा है। मजदूरों ने कम्पनी परिसर में सभी लोगो के लिए एक ही कैंटीन संचालित करने की मांग की है।
- कम्पनी प्रबन्धन ने मिडिया को गेट पर रोका-
मजदूरों के खाने में काकरोच निकलने की घटना की सुचना पर कवरेज़ करने पहुंचे स्थानीय मिडिया कर्मियों को कम्पनी प्रबन्धन ने कम्पनी में प्रवेश पर ही रोक लगा दी।
- दिनेश कुमार (एचआर, परिनार्ड रिकार्ड प्रा.लि.कम्पनी) का कहना है कि- मजदूरों का मकसद रू बढवाना है। हमारे खाना गुणवत्तापूर्ण है। फिर भी मामले की जांच की जाएगी।