कोरोना की बढ़ती लहर को लेकर मण्डावर थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई आयोजित
मंडावर (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार) राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोनावायरस की गाईडलाईन के मध्येनजर रखते हुए मंडावर थाना प्रभारी सी आई नाथू लाल मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग का आयोजन थाना प्रांगण में किया गया। जिसमें सभी सीएलजी सदस्यों सहित समस्त पुलिस स्टाफ के बीच कोरोनावायरस के नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए। जिसमें निर्णय लिया कि व्यापारी मास्क लगाकर अपनी दुकानों पर रहेंगे तथा सैनिटाइजर की उपयुक्त व्यवस्था रखेंगे व नियत दूरी बनाकर कार्य करेंगे। उसके अलावा दुकान पर खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क सामान नहीं विक्रय करेंगे। सीआई नाथू लाल मीणा ने बताया कि प्रतिदिन शाम 8:00 बजे तक ही दुकाने खुलेगी रविवार का अवकाश रहेगा। कोरोनावायरस सें निपटनें हेतु सभी नियमों का सख्ती से पालन करें व कराएं। इस अवसर पर एसआई मोहन लाल मीणा मनोहर लाल सैनी, मोहन सिंह गुर्जर, मनोज शर्मा, देवेंद्र गुर्जर सीएलजी सदस्य नरेश बंसल, बनवारी गोयल, डिंपल सेठी, भंवर सिंह नरूका, कालू सिंह राठौड़, वीरेंद्र गोयल, इंद्राज ठेकेदार, पप्पू सैनी, इंदर सैनी नेकराम सैनी, प्रमेश जैन, मनोज गुप्ता, भागचंद सैनी, मुरारी लाल मीणा जटवाड़ा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।